तकनीकी

Apple Event 2025: iPhone 17 Series का धमाकेदार आगाज़, आज रात 10:30 बजे से देखें लाइव

Apple का बहुप्रतीक्षित “Awe Dropping Event 2025” आज यानी 9 सितंबर को होने जा रहा है। दुनियाभर के यूज़र्स जिस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह घड़ी आ चुकी है। इस इवेंट के दौरान iPhone 17 Series लॉन्च होगी, जिसमें चार नए मॉडल्स शामिल होंगे – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max।

iPhone 17 Air इस सीरीज़ का सबसे खास डिवाइस बताया जा रहा है, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone कहा जा रहा है। इसके अलावा Pro वेरिएंट्स में नया A19 Pro चिप, 120Hz OLED डिस्प्ले और अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम मिलेगा।

भारतीय समयानुसार इवेंट का आगाज़ रात 10:30 बजे होगा। आप इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple TV ऐप और Apple के YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

iPhone 17 सीरीज़ के अलावा, Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE 3 और AirPods Pro 3 भी लॉन्च होने की उम्मीद है। साथ ही Apple अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम – iOS 26, iPadOS 26 और macOS Tahoe की रिलीज़ डेट भी सामने ला सकता है।

Related Articles

Back to top button