आज देशभर में सकट चौथ का पावन व्रत, माताएं कर रहीं संतान की लंबी उम्र की कामना

आज पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ सकट चौथ का व्रत मनाया जा रहा है। इस पावन दिन पर माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए निर्जल व्रत रखती हैं। सकट चौथ को कई स्थानों पर तिल चौथ, संकष्टी चतुर्थी और माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गणेश और माता सकट की पूजा करने से संतान को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। महिलाएं सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लेती हैं, पूरे दिन उपवास रखती हैं और रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं।
घर-घर में पूजा की तैयारी, तिल से बने लड्डू, खीर और पारंपरिक व्यंजन बनाए जा रहे हैं। मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है। मान्यता है कि इस व्रत से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और संतान को लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है।




