अग्निवीरों के लिए सख्त नियम: 4 साल की सेवा के दौरान शादी करने पर नहीं मिलेगी स्थायी नौकरी, सेना का बड़ा फैसला

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती योजना के तहत सेवा कर रहे युवाओं के लिए एक अहम और सख्त नियम जारी किया है। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि कोई अग्निवीर अपने चार साल के सेवा कार्यकाल के दौरान शादी करता है, तो वह भारतीय सेना में स्थायी सैनिक बनने के लिए अयोग्य माना जाएगा। यह फैसला सेना ने अनुशासन, प्रतिबद्धता और प्रशिक्षण पर पूरा फोकस बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को चार साल तक कठोर सैन्य प्रशिक्षण और सक्रिय सेवा से गुजरना होता है। इस दौरान उनसे पूर्ण समर्पण, अनुशासन और मानसिक एकाग्रता की अपेक्षा की जाती है। शादी जैसे पारिवारिक दायित्व उनके प्रदर्शन और जिम्मेदारियों को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए यह नियम लागू किया गया है।
सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि चार साल की सेवा पूरी होने के बाद भी जब तक स्थायी नियुक्ति की चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक अग्निवीर विवाह नहीं कर सकते। यदि कोई अभ्यर्थी इस अवधि में विवाह करता पाया गया तो उसकी स्थायी सेवा की उम्मीद समाप्त हो सकती है।
यह नियम विशेष रूप से 2022 बैच के अग्निवीरों के लिए महत्वपूर्ण है, जिनकी चार साल की सेवा 2026 में पूरी होने वाली है। ऐसे में लाखों अग्निवीरों को अब अपने निजी जीवन से जुड़े फैसले भी सेना के नियमों के अनुसार लेने होंगे।




