जापान में भूकंप से हड़कंप: शिमाने प्रान्त में 6.2 तीव्रता के जोरदार झटके, लोग घरों से बाहर निकले

जापान के पश्चिमी हिस्से में स्थित शिमाने प्रान्त (Shimane Prefecture) में मंगलवार सुबह 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए। कई जगहों पर इमारतें हिलती दिखाई दीं और बिजली के खंभे तक कांपते नजर आए।
जापान मौसम एजेंसी (JMA) के अनुसार, भूकंप सुबह करीब 10:18 बजे स्थानीय समय पर आया। इसका केंद्र शिमाने प्रान्त के पूर्वी हिस्से में जमीन के भीतर दर्ज किया गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि भूकंप के बाद किसी भी प्रकार की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, अभी तक किसी बड़े नुकसान या जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।



