श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात: ऋषिकेश-नीलकंठ महादेव रोपवे को मिली मंजूरी, 15 मिनट में होंगे बाबा के दर्शन

उत्तराखंड के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) ने ₹450 करोड़ की लागत वाली ऋषिकेश-नीलकंठ महादेव रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह रोपवे लगभग 6.5 किलोमीटर लंबा होगा और इसके शुरू होने के बाद श्रद्धालु केवल 15 मिनट में ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
अब तक श्रद्धालुओं को पहाड़ी और घुमावदार रास्तों से करीब 1.5 से 2 घंटे का सफर तय करना पड़ता था, जिसमें ट्रैफिक जाम और मौसम की मार भी परेशानी बढ़ा देती थी। रोपवे बनने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिलेगी।
सरकार का मानना है कि इस परियोजना से धार्मिक पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक मानकों का पालन किया जाएगा।




