देश

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: पीएम मोदी ने शौर्य यात्रा में लिया हिस्सा, वीरों को नमन कर कहा—सोमनाथ भारत की आस्था का अमर प्रतीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में भाग लेकर देश के शौर्य, संस्कृति और आस्था को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया और ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन व पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर भारत की आस्था, आत्मगौरव और सांस्कृतिक चेतना का अमर प्रतीक है।

पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ केवल एक धार्मिक स्थल नहीं बल्कि यह भारत की सभ्यता, संघर्ष और पुनर्निर्माण की जीवंत कहानी है। इतिहास में अनेक आक्रमणों के बावजूद इस मंदिर का बार-बार पुनर्निर्माण भारत की अडिग आस्था और साहस को दर्शाता है।

शौर्य यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और कहा कि भारत की आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए। गुजरात दौरे का यह दिन पूरी तरह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित रहा।

Related Articles

Back to top button