उत्तराखंड

उत्तराखंड को सालभर का पर्यटन गंतव्य बनाने की पहल, पर्यटन विभाग ने नई दिल्ली से पैन-इंडिया रोडशो किया लॉन्च

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने राज्य को पूरे वर्ष एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से पैन-इंडिया रोडशो कैम्पेन की शुरुआत की है। इस व्यापक प्रचार अभियान का शुभारंभ देश की राजधानी नई दिल्ली से किया गया, जहाँ उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध पर्यटन संभावनाओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

इस रोडशो के माध्यम से पर्यटन विभाग देशभर के ट्रैवल एजेंटों, टूर ऑपरेटर्स और संभावित पर्यटकों को उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, एडवेंचर टूरिज्म, वेलनेस, योग, आयुष और इको-टूरिज्म से अवगत करा रहा है। विभाग का कहना है कि राज्य केवल गर्मियों या चारधाम सीजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां साल के हर मौसम में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button