कड़ाके की ठंड में भी आस्था की गर्माहट: हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा स्नान को उमड़ा जनसैलाब, उत्तरकाशी में आज माघ मेले का शुभारंभ करेंगे सीएम धामी

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद उत्तराखंड में आस्था का उत्साह कम नहीं हुआ है। मकर संक्रांति और माघ माह की शुरुआत के अवसर पर हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु ठंड की परवाह किए बिना गंगा में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। घाटों पर “हर-हर गंगे” और “जय मां गंगा” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
गंगा स्नान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस और जल पुलिस के जवानों को घाटों पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। मेडिकल टीमों की भी तैनाती की गई है, जिससे ठंड के कारण किसी को परेशानी होने पर तुरंत मदद मिल सके।
इसी क्रम में आज उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी माघ मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। माघ मेला स्थानीय संस्कृति, परंपरा और धार्मिक आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और स्थानीय लोग शामिल होंगे। प्रशासन ने आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।




