उत्तराखंडउत्तराखण्डधर्मधर्म/संस्कृति

भारी बारिश के चलते चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक रोकी गई

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं। सरकार सड़कों को खोलने के प्रयास में जुटी है, लेकिन फिलहाल यात्राओं को रोकना ही सुरक्षित विकल्प है।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की यात्रा पर न निकलें। मौसम सामान्य होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने के बाद यात्राएं पुनः शुरू की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button