देश

नोएडा-गाज़ियाबाद में अलर्ट, हथिनीकुंड से छोड़ा गया 3.3 लाख क्यूसेक पानी

दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ की आशंका के बीच नोएडा और गाज़ियाबाद प्रशासन सतर्क हो गया है। हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगभग 3.3 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।अधिकारियों ने यमुना किनारे बसे गांवों और बस्तियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। नोएडा के सदर, दादरी और जेवर तहसीलों में अस्थायी राहत शिविर तैयार कर लिए गए हैं। अब तक सैकड़ों लोगों को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है और रेस्क्यू टीमों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button