देशव्यापार

जीएसटी सुधार से शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 888 और निफ्टी 265 अंक चढ़ा

56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों का असर आज शेयर बाजार में साफ दिखाई दिया। बैठक में जीएसटी दरों को सरल बनाते हुए चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) खत्म कर केवल दो स्लैब — 5% और 18% — लागू किए गए हैं। इसके चलते गुरुवार को निवेशकों का उत्साह बढ़ा और बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स 888.96 अंक यानी 1.01% की मजबूती के साथ 81,456.67 पर खुला। वहीं, निफ्टी 265.7 अंक या 1.07% चढ़कर 24,980.75 तक पहुंच गया।

नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे पैकेज्ड फूड, साबुन, शैंपू, साइकिल और अन्य रोज़मर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी। वहीं, व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है, जबकि लग्ज़री और “सिन” गुड्स पर 40% टैक्स लगेगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि इन बदलावों से खपत में बड़ा उछाल आएगा और जीडीपी ग्रोथ को भी गति मिलेगी। बाजार में सबसे ज़्यादा बढ़त ऑटो, FMCG और बीमा शेयरों में दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, ईicher मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले जैसे स्टॉक्स में शानदार तेजी आई।

Related Articles

Back to top button