अन्य प्रदेशदेश

मुंबई में 400 किलो RDX धमाके की धमकी! 34 गाड़ियों में मानव बम होने का दावा, पुलिस हाई अलर्ट पर

मुंबई पुलिस को शनिवार देर रात एक बड़ा धमकी भरा संदेश मिला है। मैसेज में दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी शहर में घुस चुके हैं और उन्होंने 34 गाड़ियों में मानव बम व 400 किलो RDX लगाया है।


यह संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया, जिसमें लिखा था कि धमाकों से पूरा शहर हिल जाएगा। धमकी ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन के नाम से दी गई है।


पुलिस ने तुरंत पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, हाल के महीनों में मिली कई धमकियाँ फर्जी साबित हुई हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button