देहरादून में सीएम धामी करेंगे आपातकालीन सायरन सिस्टम और घंटाघर सौंदर्यीकरण का लोकार्पण

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार शाम देहरादून में कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे डालनवाला थाने से जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरनों का उद्घाटन करेंगे। ये सायरन 8 से 16 किलोमीटर की दूरी तक चेतावनी देने में सक्षम होंगे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में शाम 6:30 बजे ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरण कार्यों, देहरादून क्लेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में स्थापित चार हिलांस कैंटीन का भी लोकार्पण होगा। इसके साथ ही बाल भिक्षावृत्ति निवारण कार्यक्रम के तहत बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का शुभारंभ किया जाएगा।
डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए।