एशिया कप 2025: सभी आठ टीमों के स्क्वॉड और कप्तानों का ऐलान, 9 सितंबर से होगा रोमांचक आगाज़

एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होगा। भारत इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा रहा है। आठ टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और कप्तानों के नाम भी सामने आ गए हैं।
भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। उनके साथ शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारे मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान टीम की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे, जबकि अफगानिस्तान के कप्तान होंगे स्टार ऑलराउंडर राशिद खान।
बांग्लादेश की जिम्मेदारी लिटन दास संभालेंगे, श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका के पास होगी। वहीं हांगकांग की कप्तानी यासिम मुर्तजा करेंगे, ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह होंगे और यूएई टीम को मोहम्मद वसीम लीड करेंगे।
यह टूर्नामेंट खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें एशिया की उभरती टीमों को बड़े मंच पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस बार कड़ी टक्कर और रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।