उत्तराखंडउत्तराखण्ड

जब सड़कें थमीं, तो हवा का सहारा लिया… राजस्थान के छात्रों ने किया हेलीकॉप्टर से एग्जाम जर्नी

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मुनस्यारी जाने वाले रास्ते बंद हो गए थे। ऐसे में राजस्थान से आए चार छात्रों को लगा कि उनकी बीएड परीक्षा छूट जाएगी।

लेकिन हार मानने के बजाय उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक किया। हल्द्वानी से उड़ान भरते ही वे महज़ आधे घंटे में परीक्षा केंद्र पहुंच गए।

10 घंटे का सफर चंद मिनटों में पूरा करने के लिए हर छात्र ने ₹10,400 खर्च किए। उनका जज्बा इस बात का सबूत है कि शिक्षा के लिए कोई भी बाधा बड़ी नहीं।

Related Articles

Back to top button