खेल
India vs UAE: कुलदीप यादव-शिवम दुबे ने झटके 7 विकेट, ओपनर्स ने 27 गेंदों में पूरा किया लक्ष्य

एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले भारत की स्पिन आर्मी—कुलदीप यादव (4 विकेट) और शिवम दुबे (3 विकेट)—ने यूएई के शीर्ष क्रम को बख़्शा नहीं।
यूएई की बल्लेबाज़ी पूरी तरह ढह गई, 57 पर समेटी गई। फिर अभिषेक शर्मा और शुबमन गिल ने शॉर्ट चेज़ को चुनौती की तरह लिया—आक्रामक पारियों से जीत निकाल ली। भारत ने ये मैच सिर्फ 27 गेंदों में जीतकर रिकॉर्ड बनाया।