उत्तराखंडउत्तराखण्ड

उत्तराखंड स्वास्थ्य महाकुंभ: 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, हर घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा

हरिद्वार में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचे और लोग बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक हों।

पखवाड़े के दौरान राज्यभर में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें हृदय रोग, मधुमेह, स्त्री रोग, बाल रोग समेत गंभीर बीमारियों की जांच होगी। रक्तदान शिविर भी व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. कुमार ने कहा कि यह आयोजन समाज और शासन के बीच सेतु बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को इसमें शामिल करें ताकि अभियान जनआंदोलन का रूप ले।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पीसीपीएनडीटी एक्ट उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी और झोलाछाप डॉक्टरों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button