विदेश

यूक्रेन के किरोवोह्राद क्षेत्र पर रूसी हमला: रेलवे ढांचा निशाना, कई इलाकों में अंधेरा

यूक्रेन के केंद्रीय किरोवोह्राद क्षेत्र में रूस ने रातभर ड्रोन हमला किया। इस हमले के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई और रेलवे संचालन पर असर पड़ा।

 

क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार, 44 बस्तियाँ बिजली कटौती की चपेट में आईं और कई निजी मकानों को नुकसान पहुँचा। तीन स्थानों पर आग लगने की घटनाएँ भी सामने आईं, जिन्हें आपात सेवाओं ने नियंत्रित किया। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

 

उपप्रधानमंत्री ओलेक्सिय कुलेबा ने कहा कि रूस ने रेलवे से जुड़े बिजली सबस्टेशन्स को निशाना बनाया ताकि परिवहन तंत्र ठप हो जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला नागरिकों की दैनिक जिंदगी और देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की साजिश है।

Related Articles

Back to top button