अन्य प्रदेशव्यापार

भक्तों की कमी से ठप कारोबार, वैष्णो देवी यात्रा में घोड़ा-पिट्ठू और दुकानदार चिंतित

बारिश और भूस्खलन की वजह से 22 दिन तक रुकी रही माता वैष्णो देवी यात्रा दोबारा शुरू हो चुकी है। लेकिन इससे स्थानीय कारोबारियों को राहत नहीं मिल पाई है।

 

पहले दिन लगभग 3047 यात्री पहुंचे और अगले दिन शाम तक 2550 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। यह संख्या उस स्तर से काफी कम है जिस पर यह यात्रा सामान्यतः चलती है।

 

भवन परिसर और कटड़ा में कई दुकानें अब भी बंद हैं। घोड़ा-पिट्ठू और पालकी सेवाएँ देने वाले भी खाली बैठे हैं। दुकानदारों का कहना है कि रोजगार पूरी तरह प्रभावित है।

 

हालांकि यात्रा सेवाएँ जैसे हेलीकॉप्टर और बैटरी कार चालू हैं, लेकिन यात्रियों की कमी से इनका लाभ सीमित है। अब उम्मीदें नवरात्रों पर टिकी हैं, जब श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी और कारोबार पटरी पर लौटेगा।

Related Articles

Back to top button