देश

नागपुर में RSS का विजयादशमी उत्सव: मोहन भागवत बोले- पहलगाम हमला बताता है कौन दोस्त और कौन दुश्मन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने नागपुर में अपने शताब्दी वर्ष के विजयादशमी उत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देश और समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे।

उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि इस घटना ने साफ कर दिया है कि कौन भारत का मित्र है और कौन दुश्मन। भागवत ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया था, लेकिन सरकार और सेना ने इस नापाक हरकत का तुरंत और करारा जवाब दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले के बाद दुनिया के कई देशों का रवैया स्पष्ट हो गया कि कौन भारत के साथ खड़ा है और कौन नहीं। भागवत ने संदेश दिया कि भारत को सतर्क, मजबूत और आत्मनिर्भर रहकर ही चुनौतियों का सामना करना होगा|

Related Articles

Back to top button