देश/दुनिया
15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं फिर शुरू करेगा इंडिया पोस्ट, दो महीने से ठप था अंतरराष्ट्रीय संचालन

भारतीय डाक विभाग (India Post) ने घोषणा की है कि वह 15 अक्टूबर 2025 से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को पुनः शुरू करेगा। इस निर्णय के बाद अब पार्सल, स्पीड पोस्ट, पंजीकृत पत्र, वाणिज्यिक डाक सहित सभी सेवाएं पहले की तरह सुचारू रूप से चलेंगी।
विभाग ने बताया कि अमेरिका की ओर जाने वाली डाक सेवाओं को जुलाई 2025 में लॉजिस्टिक और विमानन कारणों से अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। अब दोनों देशों के बीच डाक शिपमेंट को लेकर आवश्यक मंजूरियाँ और मार्ग बहाल हो चुके हैं।
भारत पोस्ट ने कहा है कि सेवा बहाली के साथ ही “ड्यूटी पेड सिस्टम” भी शुरू किया जा रहा है, जिससे क्लियरेंस प्रक्रिया तेज़ होगी और लागत में कमी आएगी। ग्राहकों को पारदर्शी शुल्क निर्धारण और तेज़ डिलीवरी का लाभ मिलेगा।




