उत्तराखंडउत्तराखण्ड

जज़्बा उम्र से नहीं रुकता! ऋषिकेश में 82 वर्षीय महिला ने की भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप, देख सब रह गए दंग

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने उम्र और साहस की परिभाषा ही बदल दी। यहां 82 वर्षीय महिला ने भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप (83 मीटर) लगाकर सभी को हैरत में डाल दिया। यह जंप ऋषिकेश के शिवपुरी एडवेंचर स्पॉट पर की गई, जहां देश-विदेश के हजारों पर्यटक रोमांच का अनुभव लेने आते हैं।

जानकारी के मुताबिक, महिला ने बिना किसी डर के प्लेटफॉर्म पर चढ़कर छलांग लगाई। सुरक्षा गियर के साथ प्रशिक्षकों ने उन्हें तैयार किया और उन्होंने आत्मविश्वास के साथ “3, 2, 1… Jump!” की गिनती के बाद 83 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगा दी।

इस जंप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लाखों लोग इस अदम्य साहस की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह महिला “India’s Real Superwoman” हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया, “उम्र नहीं, हौसला बड़ा होता है।”

स्थानीय एडवेंचर कंपनी ने बताया कि यह जंप बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे उम्रदराज प्रतिभागी द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button