अन्य प्रदेश

आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा: करनूल में बस और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग, 20 यात्रियों की जलकर मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

आंध्र प्रदेश के करनूल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार तड़के हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे (NH-44) पर एक निजी वोल्वो बस और बाइक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में लगभग 20 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 3 बजे उस वक्त हुआ जब कावेरी ट्रैवल्स की लग्जरी बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक अचानक बस के सामने आ गई और टकरा गई। बाइक बस के नीचे फंस गई और उसका फ्यूल टैंक फटने से आग फैल गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गई।

बस में कुल 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद बस के दरवाजे जाम हो गए थे, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए। जब तक राहत दल मौके पर पहुंचा, तब तक आग ने पूरी बस को घेर लिया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

राज्य के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button