धर्म/संस्कृति

छठ का दूसरा दिन आज: ‘खरना’ पूजा से शुरू होगा 36-घंटे का निर्जला व्रत

आज छठ पूजा के दूसरे दिन ‘खरना पूजा’ का विधान मनाया जा रहा है। इस दिन व्रती सूर्योदय के बाद स्नान एवं शुद्धि के साथ दिनभर उपवास रखते हैं, और शाम में विशेष प्रसाद — गुड़-खीर, आटे की रोटी आदि — तैयार कर सूर्य देव व छठी मैया को अर्पित करते हैं।  प्रसाद ग्रहण के बाद ही 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ होता है, जो अगले दो दिन तक चलेगा। 

Related Articles

Back to top button