नो़गाम पुलिस स्टेशन में हादसा: विस्फोटक की जांच के दौरान धमाका, 6 की मौत और 27 घायल

श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र नोवगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात एक भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 27 से अधिक लोग घायल हुए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब फॉरेंसिक और पुलिस टीम फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक नमूनों की जांच कर रही थी।
यह वही विस्फोटक सामग्री थी जिसे हाल ही में ‘व्हाइट-कलर आतंकवादी मॉड्यूल’ के खुलासे के दौरान बरामद किया गया था। इस मॉड्यूल से जुड़े आरोपियों के ठिकाने से पुलिस ने करीब 360 किलो विस्फोटक बरामद किए थे, जिसके नमूनों की वैज्ञानिक जांच चल रही थी।
धमाका इतना तेज़ था कि पुलिस स्टेशन की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई। राहत और बचाव टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किलें इसलिए आईं क्योंकि मुख्य धमाके के बाद छोटे-छोटे सेकेंडरी ब्लास्ट भी होते रहे।
घायल ज्यादातर पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान के लिए शवों को पुलिस कंट्रोल रूम श्रीनगर भेजा गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह दुर्घटनात्मक विस्फोट था और इसमें किसी आतंकी हमले की साजिश का संकेत फिलहाल नहीं मिला है।
पूरे मामले की हाई-लेवल जांच जारी है और विस्फोट की वास्तविक वजह, स्टोरेज व्यवस्था और सुरक्षा प्रोटोकॉल में हुई संभावित लापरवाही की जांच की जा रही है।




