अन्य प्रदेशराजनीतीराज्य

नीतीश कुमार ने 10वीं बार संभाली बिहार की कमान, NDA की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह

बिहार में आज राजनीतिक इतिहास का बड़ा दिन दर्ज हुआ, जब एनडीए की नई सरकार ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2025 को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह बेहद भव्य रहा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री तथा विभिन्न क्षेत्रों के कई VVIP मेहमानों ने शिरकत की।

शपथ ग्रहण के साथ ही नई सरकार के गठन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का नया स्पीकर नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, श्रेयसी सिंह समेत कुल 11 नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है, जिससे एनडीए सरकार की टीम और मजबूत हो गई है।

Related Articles

Back to top button