तकनीकी
तकनीकी खराबी के चलते बड़ा फैसला: जेद्दा-कोझिकोड AI एक्सप्रेस विमान की कोच्चि में आपात लैंडिंग

जेद्दा से केरल के कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-398 को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद विमान को एहतियातन कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना 18 दिसंबर 2025 को सामने आई।
सूत्रों के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान के लैंडिंग गियर या टायर में तकनीकी दिक्कत सामने आई, जिसके बाद पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को कोझिकोड की बजाय कोच्चि डायवर्ट करने का निर्णय लिया।
सुबह करीब 09:07 बजे विमान सुरक्षित रूप से कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरा। विमान में सवार करीब 160 यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।


