उत्तराखंडमनोरंजन

हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थियों का भावपूर्ण विसर्जन, सनी–बॉबी सहित पूरा देओल परिवार रहा मौजूद

हरिद्वार।
बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए उनके परिवार ने बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को हरिद्वार में गंगा नदी में उनकी अस्थियों का विधिवत विसर्जन किया। सुबह के समय परिवार VIP घाट पर पहुंचा, जहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

अस्थि कलश को सबसे पहले धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने अपने हाथों में लिया, जबकि बॉबी देओल, पोते-पोती और अन्य पारिवारिक सदस्य भी पूरे समय मौजूद रहे। परिवार ने वैदिक परंपराओं के साथ गंगा तट पर पूजा-पाठ किया।

पूजा के दौरान परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और पूरी रस्म शांति और सादगी के साथ पूरी की। सनी और बॉबी दोनों ही बेहद भावुक नज़र आए, लेकिन परिवार ने कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया।

करीब एक घंटे तक चले धार्मिक अनुष्ठान के बाद परिवार गंगा किनारे से वापस लौटा और सीधे मुंबई रवाना हो गया, जहां धर्मेंद्र को लेकर आगे की स्मृति-सभाओं की तैयारियाँ की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button