अन्य प्रदेश
दहेगाम में साम्प्रदायिक तनाव, पथराव और आगजनी से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट पर

गुजरात के गांधीनगर जिले के दहेगाम तहसील के बहियाल गाँव में मंगलवार देर रात गरबा कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। यह विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट से शुरू हुआ जिसमें लोगों से “I Love Mahadev” लिखने की अपील की गई थी।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदायों में पथराव, दुकानों की तोड़फोड़ और वाहनों को आग लगाने जैसी घटनाएँ होने लगीं। इस बीच पुलिस के वाहन भी हमले की चपेट में आए।
स्थानीय प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इलाके में फिलहाल शांति बहाली की कोशिशें जारी हैं, लेकिन तनाव का माहौल बना हुआ है।




