मनोरंजन
डेमन स्लेयर इन्फिनिटी कैसल – ओटीटी पर हिट सीरीज़ के बाद अब सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग की तैयारी

‘डेमन स्लेयर’ सीरीज़ ने पहले ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। अब इसी फ्रेंचाइज़ की अगली कड़ी Infinity Castle सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है।
12 सितंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने नए कीर्तिमान गढ़ दिए हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती वीकेंड में ही फिल्म शानदार कमाई करेगी।
OTT पर पहले से Demon Slayer के चारों सीज़न मौजूद हैं, इसलिए दर्शक कहानी से पहले ही जुड़े हुए हैं। अब उन्हें बड़े पर्दे पर और ज़्यादा शानदार विज़ुअल्स और एक्शन देखने को मिलेगा।