दिल्ली में प्रदूषण का कहर: 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, सरकारी-निजी दफ्तरों पर सख्त आदेश लागू
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। राजधानी की हवा गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य कर दिया गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
सरकार का कहना है कि वाहनों और दफ्तरों से निकलने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम बेहद जरूरी था। बढ़ते AQI स्तर के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
आदेश के मुताबिक, दफ्तरों में केवल 50 प्रतिशत स्टाफ ही फिजिकल रूप से मौजूद रहेगा, जबकि बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे। यह नियम सरकारी, निजी, कॉर्पोरेट और अन्य सभी कार्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।




